लक्सर: उत्तराखंड में गन्ना पेराई सीजन तेजी से चल रहा है, लेकिन चीनी मिल का पर्याप्त गन्ने के लिए संघर्ष जारी है। आपको बता दे की, इस बार गन्ने का रकबा पिछले साल से ज्यादा है, फिर भी चीनी मिल को पूरी क्षमता से चलाने के लिए गन्ना नहीं मिल रहा है। इसके चलते मिल ने गन्ने की मांग का इंडेंट कम कर दिया है।
जिले में गन्ने का रकबा लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में इस बार भी पिछले साल से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा क्षेत्रफल में गन्ने की बुआई की गई थी। फिर भी पेराई सत्र की शुरुआत में ही गन्ने की कमी होने लगी है।गन्ने की कमी के लिए मजदूरों की कमी के साथ अन्य कई कारक जिम्मेदार है।