उत्तराखंड: गन्ना आयुक्त ने घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए

उधम सिंह नगर : गन्ना किसानों द्वारा घटतौली की बढ़ती शिकायतों के बीच गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने चीनी मिल गेट एवं गन्ना क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित करने और घटतौली की समस्याओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन चरम पर पहुंच चुका है, और इसके साथ ही गन्ना विभाग को घटतौली की शिकायतें भी मिल रही है।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना विकास आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना किसानों के हितों के संरक्षण के दृष्टिगत प्रथम स्तर पर चीनी मिल, समिति स्तर पर काश्तकारों की शिकायतों, समस्याओं, सुझावों के संबंध में संबंधित चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, अधिशासी निदेशक, चीनी मिलें और सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव प्रभारी की ओर से किसानों की शिकायतों का पंजीकरण कर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here