सितारगंज : सेंटरों से गन्ना उठाने में हो रही देरी के चलते खटीमा के गन्ना किसानों ने शुक्रवार को सितारगंज चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन किया।किसानों ने आरोप किया गया है की, उन्हें इंडेट भी पर्याप्त नहीं मिल पा रहे हैं। गन्ना सोसायटी खटीमा क्षेत्र के किसानों के शिष्टमंडल ने चीनी मिल के जीएम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।लाइव
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने कहा की, गन्ना सेंटरों में किसानों के गन्ने की तौल व उठान नहीं हो पा रहा है।चीनी मिल प्रबंधन खटीमा सोसायटी क्षेत्र का गन्ना नहीं लेकर यूपी का गन्ना खरीद रहा है। खटीमा क्षेत्र के कई सेंटरों पर 20-25 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में गन्ना लदा हुआ है। किसानों ने चेतावनी दी कि, 18 तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 19 दिसंबर से सभी सेंटरों में गन्ना सप्लाई बंद कर दी जाएगी।इस अवसर पर परमजीत सिंह, जसपाल सिंह, हरदेव सिंह, जगदीश सिंह, प्रतपाल सिंह, जस्सा सिंह मौजूद रहे।