उत्तराखंड: गन्ना विकास मंत्री ने चीनी मिलों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया

देहरादून, उत्तराखंड: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, चीनी मिलों को किसी भी स्थिति में किसानों के समय पर भुगतान के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए। किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।

मंत्री बहुगुणा की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उन्होंने चीनी मिलों का आधुनिकीकरण करने, चीनी और अन्य उत्पादों का निर्माण, मिलों में अतिरिक्त कुशल एवं अनुभवी कर्मियों की भर्ती और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री बहुगुणा ने चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं मृतक आश्रितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान वित्त सचिव दिलीप जावलकर, सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विजय यादव, गन्ना आयुक्त आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here