उत्तराखंड: नादेही चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान

काशीपुर: उत्तराखंड के गन्‍ना किसानों को नादेही चीनी मिल ने बडी राहत दी है, जहां कई मिलें भुगतान देरी कर रही है वही नादेह मिल ने 10 जनवरी तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। छह करोड़ रुपये बैंकों में भेज दिए गई है, जिससे काफी संतुष्ट है। मिल में 25 नवंबर को पेराई सत्र शुरू किया था। 31 दिसंबर तक खरिदें गये गन्ने का 19 करोड़ रुपये का भुगतान मिल की ओर से किसानों के खाते में पहले ही भेजा जा चुका है। अब दूसरी बार दस जनवरी तक खरीदे गन्ने का भुगतान छह करोड़ बैंक को किसानों के खातों के लिए भेज दिया है। मिल प्रबंधक सीएस इमलाल ने कहा कि, मिल ने अभी 15 लाख क्‍विंटल से अधिक गन्ने की पेराई कर एक लाख 61 हजार छह सौ क्‍विंटल चीनी का उत्पादन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here