ऋषिकेश: पिछले कुछ दिनों से किसान गन्ना बुआई में काफी व्यस्त थे, लेकिन बारिश ने गन्ना किसानों की बुआई प्रभावित हुई हैं। मुसलाधार बारिश से खेतों में जलभराव होने से बुआई को मजबूरन रोकना पड़ा है। अब खेत की फिर जुताई के बाद गन्ने की बुवाई हो सकेगी। इससे किसानों की लागत बढ़ने की संभावना है।
डोईवाला क्षेत्र में किसान फरवरी मार्च तक बुवाई पूरी कर लेते है। दो दिन की बारिश से गन्ना बुवाई रोकनी पड़ी है। खेतों में जलभराव होने से गन्ने का पोर सड़ जाएगा।गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की, भारी बारिश के बाद किसानों ने गन्ना बुवाई बंद कर दी है। क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में मिल प्रशासन से वार्ता की गई है।