किच्छा: चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होकर कई माह हो गए, फिर भी सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है। इसके कारण किसान नाराज है।जिसके चलते गन्ना समर्थन मूल्य चार सौ रुपये घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल गेट पर धरना दिया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया की, सरकार ने क्रय केंद्रों पर तुलवाए धान का भी भुगतान अभी तक नहीं किया है। जल्द गन्ना समर्थन मूल्य घोषित न किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। वर्तमान में मिल गेट पर गन्ना की कीमत 326 रुपये है जबकि सेंटर पर 315 रुपये प्रति क्विंटल है।