मेरठ परिक्षेत्र में 20 जुलाई से ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन: उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र

बागपत:मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने कहा कि, पेराई सत्र 2024-25 के लिये 20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम चलाया जायेगा। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान के द्वार अभियान के अन्तर्गत गन्ना विभाग किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित कुल तरेसठ कॉलम पर आंकड़े दिखाकर उनकी सन्तुष्टि प्राप्त करेंगे।चीनी मिलों द्वारा अगले पेराई सीजन की तैयारियां चले रही है। गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए और फसल को कीटों से बचाने के लिए मिलों द्वारा किसानों की मदद की जा रही है।

उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने कहा कि,किसी भी किसान को 63 कॉलम से संबंधित आंकड़ों पर आपत्ति है, तो उसका यथोचित निस्तारण तत्समय ही किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि, वह ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला में अपनी कृषि योग्य भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाईल नम्बर, बेसिक कोटा एवं बैंक खाता आदि महत्वपूर्ण सूचनाओं का भली- भांति अवलोकन करने व त्रुटि की दशा में गन्ना पर्यवेक्षक को संबंधित अभिलेख एवं प्रार्थना-पत्र देकर मौके पर ही संशोधन करा लें। ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन तथा आपत्तियों का निस्तारण, राजस्व अभिलेखों एवं घोषणा-पत्र से सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल का मिलान 20 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here