चीनी MSP बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को निवेदन करने का आग्रह

मुंबई : चीनी मंडी

वेस्टर्न इंडियन शुगर मिल्स असोसिएशन (WISMA / विस्मा) ने पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री तथा सांसद शरद पवार को ‘एमएसपी’ में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार से मध्यस्थता करने का आग्रह किया है।

लॉकडाउन ने चीनी उद्योग को काफी प्रभावित किया है। ‘विस्मा’ द्वारा पवार को दिए गये आवेदन में बी. बी. थोंबरे ने कहा है की, चीनी उद्योग की समस्याओं पर विचार परामर्श करने के लिए निति आयोग के सदस्य रमेशचंद के नेतृत्व में टास्कफ़ोर्स का गठन किया गया था। इस समिति ने ‘एमएसपी’ प्रति क्विंटल 3100 रुपये से बढ़ाकर 3300 रूपयें करने का प्रस्ताव दिया है, और केंद्र सरकार यह प्रस्ताव लागु करने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी केंद्र सरकार से ‘एमएसपी’ प्रति क्विंटल 3100 रुपये से बढ़ाकर 3400 रूपयें तक बढ़ाने की मांग की है। इसी प्रकार, हमने सहकार मंत्री को विनंती की है की महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार से ‘एमएसपी’ 3100 रुपये से बढ़ाकर 3500 रूपयें करने की मांग की जाये। आवेदन में सहकारिता मंत्री को ‘एमएसपी’ 3100 रुपये से बढ़ाकर 3500 रूपयें करने की मांग करने के निर्देश देने की आग्रह की गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here