बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ना भुगतान के लिए किसान आंदोलन के नये नये पैंतरे अपना रहें है। अब किसानों ने भुगतान की मांग को लेकर ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के गन्ना बकाया ब्याज सहित भुगतान के लिए चलाए गए ट्वीट आंदोलन को जिले के किसानों का साथ मिला। किसानों ने ट्वीट कर गन्ना भुगतान की मांग की।
गन्ना किसानों ने ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान इस हैसटैग से ट्विटर पर कई ट्वीट किये। सरदार वीएम सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “किसान गन्ना लगाने के लिए ऋण लेता है, जिसपर ब्याज देता है ओर देर से भुगतान करने पर पेनल्टी भी देता है जिससे उसका कर्ज बढ़ता है पर कोर्ट के आदेश के बाद भी चीनी मिल उसे ब्याज नहीं देती, ऐसा क्यों ? #ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान”
किसान गन्ना लगाने के लिए ऋण लेता है, जिसपर ब्याज देता है ओर देर से भुगतान करने पर पेनल्टी भी देता है जिससे उसका कर्ज बढ़ता है पर कोर्ट के आदेश के बाद भी चीनी मिल उसे ब्याज नहीं देती, ऐसा क्यों ?#ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान@SardarVm @PMOIndia @CMOfficeUP
— Sardar VM Singh (@SardarVm) July 26, 2020
26 जुलाई को सोशल मीडिया में गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाने का मकसद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक आवाज़ पहुंचना था। ब्याज समेत गन्ना भुगतान ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.