मुंबई: वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) ने प्रदेश की चीनी मिलों को ऑक्सीजन उत्पादन की अपील की है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में कोरोना मरीज ऑक्सीजन ना मिलने से बेहाल है। कितने मरीजों को ऑक्सिजन के बिना अपनी जान गवानी पड़ी है, इसके चलते पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और संस्था के अध्यक्ष शरद पवार ने चीनी मिलों को ऑक्सीजन उत्पादन करने का आवाहन किया है।
वीएसआई के महानिदेशक शिवाजीराव देशमुख ने चीनी मिलों को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है की, कोरोना महामारी का खतरा काफी बढ़ गया है, और कोरोना मरीजों पर इलाज करने के लिए ऑक्सीजन की कमी है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए चीनी मिलों को उत्पादन के लिए आगे आना चाहिए।