बस्ती: पिछले कई सालों बंद पड़ी वाल्टरगंज चीनी मिल के श्रमिक और गन्ना किसानों को थोड़ी राहत मिलने के आसार नजर आ रहे है। मिल प्रबंधन ने अपने बकाये में से एक करोड़ रुपये भुगतान जिला प्रशासन को किया है।
अमर उजाला प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मिल द्वारा दिया गया चेक तहसीलदार सौपा। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि, इस राशि से किसानों और श्रमिकों का भुगतान किया जाये। आपको बता दे की, बजाज ग्रुप की वाल्टरगंज चीनी मिल वर्ष 2017-18 में पेराई के बाद बंद हो गई है। तब से मिल पर किसानों और श्रमिकों का करोड़ों का बकाया था। भुगतान में विफल होने पर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ करीब 56 करोड़ की आरसी जारी की जा चुकी है। इस कार्रवाई के बाद मार्च माह में प्रबंधन ने आननफानन में 3 करोड़ 6 लाख रुपये का भुगतान किया था। अब दो माह बाद मिल ने एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।