बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया मुद्दा काफी बड़ा हुआ है, जिसके चलते भुगतान के लिए सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। राज्य सरकार भी एक्शन मोड़ में है, और गन्ना भुगतान न करने वाली चीनी मिलों पर शिकंजा कस दिया है। सरकार ने सभी चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान के आदेश दिए हैं।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना एवं चीनी उद्योग उप्र सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखकर जनपद की सभी चीनी मिलों से किसानों के गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द करवाने के आदेश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई चीनी मिल गन्ना भुगतान करने में लापरवाही करती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। यह आदेश प्राप्त होते ही डीसीओ ने सभी चीनी मिलों को भुगतान के लिए पत्र लिख दिया है, और चेतावनी दी है कि भुगतान में देरी पर मिलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।