मेरठ: बागपत में गन्ना पेराई सीजन जोरशोर से चल रहा है, बावजूद इसके किसानों का आरोप है की चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान करने में विफल रहीं है। किसान मिलों पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है। लंबित बकाया भुगतान को लेकर बागपत डीएम शकुंतला गौतम भी एक्शन मोड़ में है। उन्होंने कहा कि, गन्ने का बकाया भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसीओ अनिल कुमार भारती से बकाया भुगतान और टैंगिंग की रिपोर्ट मांगी है।
डीएम ने भाकियू प्रतिनिधिमंडल, गन्ना और चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने पिछले पेराई सत्र के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। मलकपुर चीनी मिल से बकाया भुगतान की मांग रखी। टैंगिंग के नियमों का पालन कराने की मांग भी रखी। डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि, किसानों को समय पर भुगतान मिलना चाहिए। किसानों का हित सर्वोपरि है। भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।