शामली: जिलें में मिलों द्वारा लंबित भुगतान से किसान नाराज है। उनका कहना है की गन्ना भुगतान नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। जिलें में चीनी मिलों पर करोंडो रूपये का गन्ना भुगतान बकाया है, और डीएम जसजीत कौर ने बकाया भुगतान को लेकर मिलों के प्रति नाराजगी जताई। बृहस्पतिवार को डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में चीनी मिलों और गन्ना विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर बकाया भुगतान की समीक्षा की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
प्रसाशन का कहना है की वे पूरी कोशिश कर रही है की चीनी मिलें जल्द से जल्द भुगतान करे। चीनी मिलों का कहना है की चीनी बिक्री में कमी से उन्हें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिसके चलते वे बकाया चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.