गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू की आंदोलन को चेतावनी

हापुड़: गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। गढ़ चौपला स्थित कैंप कार्यालय में सोमवार को सुदेश कुमार की अध्यक्षता और बिल्लू त्यागी के संचालन में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया था।इस पंचायत में गन्ना भुगतान को लेकर मिलों के रवैये को लेकर नाराजगी जताई गई। जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद जूनियर ने कहा कि, मिलों द्वारा गन्ना भुगतान में देरी से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि, सिंभावली चीनी मिल का पेराई सत्र महीनों पहले बंद होने के बाद भी शत प्रतिशत भुगतान नही किया गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि, ओवरलोडिंग की आड़ लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारी कर्मचारी किसान और मजदूरों का आर्थिक शोषण कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार चिंतन शिविर संपन्न होने के बाद भाकियू द्वारा गन्ना भुगतान के साथ अन्य समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलम देवी, ज्योति शर्मा, सीमा देवी, फिरदौस खातून, राजेश चौधरी, पीके वर्मा, शब्बू चौधरी, महीपाल गुजराल, श्याम सुंदर त्यागी, इंसाफ अली, हाजी नासिर, ओमवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, शाहिद खां, मनीराम सिंह, शोकेंद्र सिंह, मनव्वर चौधरी, टीटू जाटव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here