शाहजहांपुर: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने 25 मई को जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजकर समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की थी। मकसूदापुर चीनी मिल के द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान करने, आवारा पशुओं और आवारा बंदरों पर लगाम कसने की मांग की थी, लेकिन समस्याओं का निस्तारण न होने पर उन्होंने शुक्रवार को विकासखंड बंडा के कार्यालय के सामने ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, इसके साथ ही 20 जून तक मकसूदापुर चीनी मिल के द्वारा गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर भी चेतावनी दी गई है।25 जून को चीनी मिल गेट के सामने कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी रूम सिंह यादव, राम खेलावन शुक्ला, बलवीर सिंह, वीरपाल चौहान, खुशीराम वर्मा, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।