बदायूं : बदायूं जिले के आमगांव ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के सदस्यों की एक बैठक में किसानों ने एक साल से अधिक लंबित बकाये के भुगतान नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होने साफ चेताया कि अगर तुरंत भुगतान नहीं हुआ तो सारे किसान अपने गन्ने को सड़क पर फेक देंगे।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने यहां कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं के बारे में कोई सुनता नहीं। सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है। उन्होने कहा कि किसानों के बकाये गत एक साल से लंबित हैं और दिवाली का त्यौहार नजदीक है। इस त्यौहार को मनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि अफसर और नेताओं को समझना चाहिए।
जिला प्रभारी राहुल पटेल ने कहा कि नया गन्ना सीजन शुरु होने से पहले किसानों का बकाया भुगतान हो। ऐसा नहीं होने पर किसान अपना गन्ने को सड़क पर फेकने वाले है। संगठन की बैठक में दुष्यंत सिंह, भूपेंद्र, विकास, अतुल, नेमचंद सिंह, सुरेश, प्रेमपाल, आशीष, गिरीश चंद्र, अमरनाथ सिंह, जोगिदर सिंह के साथ अन्य किसान भी उपस्थित रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.