गन्ना भुगतान को लेकर किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

शामली : पेराई सीजन खत्म होने के बावजूद प्रदेश की कई सारी चीनी मिलों ने किसानों का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान नहीं किया है। गन्ना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बार बार भुगतान के निर्देश देने के बावजूद कई मिलें समय पर किसानों का भुगतान करने में नाकाम रही है।भुगतान को लेकर किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है, और किसान काफी आक्रामक हो गए है। शामली में सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। डीएम का घेराव करते हुए भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

किसानों ने कहा कि, शामली शुगर मिल मालिक द्वारा अप्रैल माह तक शत प्रतिशत भुगतान करने का आश्वासन दिया था।जिलाधिकारी से मिल की आरसी जारी होने के बावजूद भी भुगतान न होने पर असंतोष व्यक्त किया और किसानों ने भुगतान न होने की स्थिति में आगामी 30 जून के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी है। इस दौरान किसानों ने विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को भी उठाया। मौके पर संजीव शास्त्री, मैनपाल, विजयपाल सिंह, सुभाष झाल, धर्मेन्द्र कुमार, विनय कुमार, सुबोध कुमार, जगदीप कुमार, रमेशचंद, पंकज बनत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here