शामली : बकाया भुगतान की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बावजूद कोई भी फैसला न होने से गुस्साए किसानों ने तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। जिला गन्ना समिति कार्यालय में भुगतान की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे है।किसानों ने एडीएम को ज्ञापन देकर मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया है, और उन्होंने भुगतान नहीं होने की स्थिति में शामली शुगर में तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर क्षेत्र के किसानों का जिला गन्ना समिति कार्यालय में पिछले एक माह से धरना चल रहा है।
सोमवार को किसानों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि, 21 सितंबर को किसान नेता सरकार वीएम सिंह की डीसीओ से वार्ता हुई थी। जिसमें बैंक से लोन लेकर किसानों का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक डीसीओ द्वारा किसानों से कोई वार्ता नहीं की गई। यदि मंगलवार दोपहर दो बजे तक किसानों के गन्ना भुगतान का कोई समाधान नहीं हुआ तो दोपहर तीन बजे शामली शुगर मिल में तालाबंदी की जायेगी। मौके पर विनय कुमार, देवानंद, बालेन्द्र सिंह, विकास पंवार, अंकित पंवार, यामीन अहमद, ओमबीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, चौधरी विनय कुमार आदि मौजूद रहे।