कोरोना संकट के बिच उत्तर प्रदेश में टिड्डियों के हमलों की चेतावनी; पड़ सकता है फसलों पर असर

लखनऊ : राज्य के कृषि विभाग ने राज्य के पश्चिमी भाग में टिड्डियों के हमलों की चेतावनी दी है। कृषि विभाग ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में टिड्डों के खतरे पर कड़ी नजर रखना जरूरी है ताकि उनके हमलों को नियंत्रित किया जा सके। कृषि विभाग ने इस खतरों से निपटने के लिए अनेक प्रभावकारी उपायों की विस्तृत जानकारी दी है और कहा है कि अगर जरूरत हुई तो फायर ब्रिगेड का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा।

कृषि विभाग ने सुझाव दिया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों – सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद और अलीगढ़ में टिड्डियों से निपटने में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए।

आपको बता दे, टिड्डी का दल लाखो हजारों की संख्या में आता है। जो रात में सारी फसल को नुकसान पहुंचाता है। अगर टिड्डियों का हमला हुआ तो कोरोना के इस संकट के बिच में किसानों का बहुत नुकसान हो सकता है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here