गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (उत्तर प्रदेश): पेराई सत्र का आगाज हो चूका है लेकिन चीनी मिल गन्ना किसानों को पिछलें सीजन का बकाया भुगतान करने में विफल साबित हुई है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक दो माह पहले बकाया भुगतान की मांग को लेकर भाकियू द्वारा घेराव आंदोलन के दौरान15 दिन में बकाया भुगतान दिलाने का जो वादा किया था, लेकिन वो वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिससे किसानों में नारजगी है। जिसके चलते गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। एसडीएम को ज्ञापन देकर बकाया भुगतान में देरी के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव सरनजीत गुर्जर और प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर गब्बर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जनहित से जुड़ीं समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया। एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने भरोसा दिया कि, सभी समस्याओं का प्रभावी ढंग में निस्तारण कराने के साथ ही किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का बहुत जल्द भुगतान दिलाया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.