चीनी मिल शुरू होने से पहले तौल लिपिकों ने की वेतन बढ़ोतरी की मांग

धामपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में किसानो के गन्ना बकाये के मुद्दे के साथ साथ अब मिल कर्मियों के मांगो के चलते पेराई शुरू होने से पहले माहोल गरमाया है। चीनी मिल के तौल लिपिकों के वेतन में बढ़ोतरी करने का मुद्दा उठाया। यह मुद्दा तौल लिपिकों व ट्रांसपोर्टर संघ की बैठक में उठाया गया। चेतावनी दी गयी की यदि मिल प्रबंधन ने मांगे पूरी नही की तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, तौल लिपिक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि, मिल में करीब 195 तौल लिपिक काम कर रहे हैं, उनका वेतन काफी कम है। उन्होंने वेतन कम से कम 25 हजार रुपये करने की मांग की। उन्होंने कहा की, चीनी मिल को तौल कराने को उन्हें एचएचसी मशीन या कंपनी की ओर से मोबाइल उपलब्ध कराने होंगे। किसी भी कर्मचारी का जोन से बाहर स्थानांतरण नहीं करने की मांग की गई।

इस समस्या को लकर चीनी मिल के प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here