बागपत, उत्तर प्रदेश: चीनी मिलों मे आगामी पेराई सत्र को लेकर तैयारियां तेज हुई है, अब पेराई सत्र के मद्देनजर रमाला सहकारी चीनी मिल में जल शोधक संयंत्र लगाया गया। संयंत्र का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। आपको बता दें की, जल शोधक संयंत्र चालू होने के 25 दिन बाद अपना विधिवत कार्य चालू कर देता है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रधान प्रबंधक डा. आरबी राम ने बताया कि, मिल को चलाने से पहले जल शोधक संयंत्र सुचारू रूप से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तम ग्रुप के जीएम प्रोजेक्ट अश्वनी तोमर मुख्य अभियंता ए पी सिंह, मुख्य रसायन विद एसके झा, जल शोधक संयंत्र के इंचार्ज गुरुशरण सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुमित पवार आदि उपस्थित रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.