हैदराबाद-कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए पानी छोड़ा गया

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

कलबुर्गी, 30 मई (UNI) हैदराबाद-कर्नाटक के सूखाग्रस्त इलाकों में शामिल कलबुर्गी, रायचुर और यादगीर जिलों में पानी की समस्या दूर करने के लिए अलमाटी जलाशय से छोड़ा गया पानी गंतव्य तक पहुंच गया जिससे इलाके के लोगों तथा जानवरों के लिए पानी की कमी नहीं होगी। कलबुर्गी मंडल के क्षेत्रीय आयुक्त सुबोध यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आयुक्त ने बताया कि 1.25 टीएमसी फुट पानी की मांग की अपेक्षा अलमाटी जलाशय से एक टीएमसी पानी कलबुर्गी, यादगीर और रायचुर जिलो के अलग-अलग जल संग्रह केंद्रों के लिए छोड़ा गया है।

आयुक्त की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भीम नदी सूख गयी और बसवासागर जलाशय का जल खत्म हो जायेगा। अलमाटी जलाशय से सबसे पहले पानी बसवासागर जलाशय के लिए छोड़ा गया और इसके बाद विभिन्न जिलों की शाखा नहरों के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here