सोलापुर: चीनी मंडी
बकाया वेतन की मांग को लेकर करमाला तालुका में स्थित आदिनाथ चीन मिल के श्रमिक और उनके परिजनों ने मिल से चीनी लेने आयी ट्रक को रोक दिया। मिल के अध्यक्ष धनंजय डोंगरे और निदेशकों को घेर लिया, और जल्द से जल्द भुगतान करने का आग्रह किया। श्रमिको ने मिल पदाधिकारियों से कहा की, जब तक हमारे बकाया वेतन का भुगतान नही किया जाता है, तब तक हम मिल को कुछ भी नहीं बेचने देंगे।
उनका आरोप है की मिल श्रमिको का पिछले कई महिनों का वेतन बकाया है। बकाया वेतन की मांग को लेकर श्रमिको ने मिल के गेट के सामने अनशन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन का हल निकालने के लिए कई प्रयास किये गए, लेकिन सभी प्रयास विफ़ल इतना असरदार नहीं रहा। श्रमिको को मिल द्वारा चीनी बेचीं जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही श्रमिक और उनके परिजन गेट के सामने खड़े हुए और ट्रक को रोक दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.