सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश: सपा सांसद रामभुआल निषाद कहा कि, जिले की जर्जर चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा की, मिल के विस्तारीकरण से क्षेत्र हजारो किसानों को लाभ होगा। इसौली विधायक ताहिर खां के आवास पर उन्होंने बाध व्यवसाय से जुड़े लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार से मांग करेंगे।
सांसद निषाद ने मोस्ट कल्याण संस्थान के कार्यालय पहुंचे। जहां पर जीत के लिए आभार जताया।सांसद से टाटिया नगर में वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की।