इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये के भारी गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार भी कमजोर हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स ने 184 अंक की बढ़त के साथ 37668.11 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 56.80 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11378.30 के स्तर पर खुला है.
फिलहाल दोनों सूचकांक में गिरावट कम हो गई है. अभी (9.51AM) सेंसेक्स में 66.64 की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ यह 37,785.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें भी गिरावट कम हो गई है. निफ्टी 19.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,415.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रुपये ने भी इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को रुपये ने 70.25 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. तुर्की में जारी आर्थिक संकट का असर अभी भी रुपये पर बना हुआ है.