उत्तर प्रदेश: किसान संगठन ने गन्ना आयुक्त से की 14 दिन में भुगतान कराने की मांग

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने इस सीजन में गन्ना आपूर्ति के बाद मिलों द्वारा 14 दिन में भुगतान नहीं होने पर दिसंबर से गन्ना आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है। संगठन ने गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपकर 14 दिन में पेराई सत्र का भुगतान कराने की मांग की है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना आयुक्त ने सीसी क्रेडिट लिमिट बनने के 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन मनोज कुमार सिंह ने गन्ना आयुक्त से कहा कि, पिछले पेराई सत्र का बकाया भुगतान कराया जाए। नवीन पेराई सत्र का भुगतान 14 दिन में ही हो जाए, नहीं तो दिसंबर से किसान चीनी मिल की गन्ना आपूर्ति ठप कर देंगे।

उत्तर प्रदेश में 5 नबंवर तक 32 से ज्यादा चीनी मिलों ने गन्ना पेराई शुरू किया…
5 नबंवर तक उत्तर प्रदेश की 121 चीनी मिलों में से 32 चीनी मिलों ने वर्तमान सत्र 2024-25 में गन्ना पेराई शुरू किया है और इसी समय तक की तिथि तक गत पेराई सत्र 2023-24 में 26 चीनी मिलों ने पेराई शुरू किया था। प्रदेश में सहारनपुर जिले की 06, मुजफ्फरनगर की 08, शामली की 02, मेरठ की 05, बुलन्दशहर की 03, गाजियाबाद की 01, हापुड़ की 02, बागपत की 03, मुरादाबाद की 02, अमरोहा की 03, बिजनौर की 08, रामपुर की 03, सम्भल की 03, बरेली की 02, शाहजहांपुर की 03, बदायूं की 01, पीलीभीत की 01, लखीमपुर-खीरी की 06, सीतापुर की 03, हरदोई की 03, बाराबंकी की 01 एवं गोण्डा की 01 मिलकर कुल 70 चीनी मिलों ने इण्डेन्ट जारी कर गन्ना खरीद शुरू कर दी है तथा सहारनपुर जिले की गागनौली, शेरमऊ, मुजफ्फरनगर जिले की टिकौला, खतौली, बुढ़ाना, खाईखेड़ी, रोहानाकला, मोरना, शामली जिले की थानाभवन, मेरठ जिले की मवाना, दौराला, किनौनी, नंगलामल, सकौतीटांडा, गाजियाबाद जिले की मोदीनगर, बागपत जिले की मलकपुर, बिजनौर जिले की बिलाई, बहादुरपुर, बरकातपुर, बुन्दकी, चांगीपुर, अमरोहा जिले की धनौरा, चन्दनपुर, सम्भल जिले की मझावली, बरेली जिले की फरीदपुर, बहेड़ी, लखीमपुर खीरी जिले की अजबापुर, ऐरा, कुम्भी, गुलरिया, हरदोई जिले की लोनी व हरियावां चीनी मिलों ने पेराई कार्य शुरू कर दिया है तथा प्रदेश की अन्य चीनी मिलें भी पेराई कार्य हेतु लगातार इण्डेन्ट जारी कर रही हैं।

गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार त्वरित भुगतान करने हेतु चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। 07 चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया है। समय से चीनी मिलों के संचालन से प्रदेश के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here