प्रो. चन्द्रशेखर बतौर गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्होंने पदभार संभालते ही सबसे पहले गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर फोकस करने की बात की है।
चीनी मिलों पर उन्होंने कहा की सबसे पहले हम यह देख्नेगे की जो चीनी मिलें शुरू है वहा तक हम गन्ना सप्लाई कर पाते है की नहीं। गन्ना उत्पादन पर अगर हम स्ट्रक्चर तरीके से काम करे तो चीनी मिलों को सप्लाई में अच्छा योगदान हो सकता है। बकाया गन्ना भुगतान का जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
बंद पड़ी चीनी मिलों पर उन्होंने कहा की इस दिशा में किस तरह काम कर सकते है इसपर हम प्रयास करेंगे।