पटना / मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की, बिहार सरकार किसानों की उन्नति के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में अब बिहार में 15 और एथेनॉल परियोजनाओं पर काम शुरू है, और इससे किसानों के फसल को अच्छा दाम, साथही हजरों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में राज्य के दूसरे एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया, जिसमें मक्का से 110 केएलपीडी एथेनॉल का उत्पादन करने की क्षमता है। इस प्लांट को 152 करोड़ रुपये लागत आई है, और इससे कम से कम 700 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, बिहार में कुल मिलाकर 17 एथेनॉल उत्पादक इकाइयों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से एक पूर्णिया में 65,000 लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाली है। पूर्णिया में भारत का पहला एथेनॉल प्लांट मई 2022 में उद्घाटन किया गया था। सीएम कुमार ने बताया कि, भोजपुर, गोपालगंज और भागलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 15 और एथेनॉल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पांच लाख लीटर प्रति दिन की क्षमता वाला आरा में एक एथेनॉल प्लांट, एक बार चालू होने के बाद एशिया में दूसरा सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट होने की उम्मीद है।