बागपत : इस सीजन में देशभर की कई सारी चीनी मिलों में हुए हादसों में कई मजदूरों को अपनी जान गवानी पडी है। अब उत्तर प्रदेश के बागपत के रमाला सहकारी चीनी मिल में वेल्डिग मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मजदूर बिना किसी सेफ्टी के उंचाई पर काम कर रहा था। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मिल परिसर में काफी हंगामा किया। उत्तम ग्रुप ने परिजनों को 11 लाख रुपये का चेक मुआवजे के रूप में दिया है। उसके बाद ही परिजनों ने पुलिस को शव सौंप दिया।
सहकारी चीनी मिल रमाला में विस्तारीकरण का कार्य उत्तम ग्रुप कर रहा है। असारा गांव निवासी गुलफाम (25) पुत्र इकरामूद्दीन वेल्डिग का काम करता था। 25 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहा था और पैर फिसलने से वह गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव मिल परिसर में रखकर हंगामा किया। उत्तम ग्रुप के उपाध्यक्ष हरनाम सिंह ने गुलफाम की पत्नी अफसाना को पांच लाख रुपये और पिता इकरामूद्दीन को छह लाख रुपये का चेक दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.