सतना: जिले के चरकी में बन रही चीनी मिल की छत से एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। ऐसा आरोप है की मजदूर की मौत पर चीनी मिल की ठेका कंपनी पर्दा डालने में जुटी है जबकि मजदूर के परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने समय पर कार्रवाई नहीं की और मजदूर को अस्पताल नहीं पहुंचाया। वह दो घंटे तक बेहोश रहा। उसके परिजन जब उसे अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त खबरों के अनुसार चीनी मिल की बन रही इमारत की छत पर गिट्टी की ढलाई के समय लक्ष्मण नामक एक मजदूर नीचे गिरा। परिवार द्वारा ऐसा आरोप लगाया की ठेकेदार ने उसकी अस्पताल ले जाने में कोताही बरती और वह दो घंटे तक उसी इमारत में पड़ा रहा। जब उसके परिजनों को खबर मिली वे दौड़े आए और उसे अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। लक्ष्मण के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.