सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कई जिलों को कोरोना वायरस महामारी ने अपने चपेट में लिया है, दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद में सलेमपुर स्थित चीनी मिल कार्यालय में कोरोना जांच शिविर के दौरान मिल के बड़े अधिकारी सहित 4 की लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद हडकंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मिल कर्मचारियों की एंटीजन से जांच की।
कोरोना जांच शिविर में 117 लोगो की एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमे एक आला अधिकारी सहित 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आला अधिकारी को कैंपस में ही घर में 14 दिन के लिए रखा गया है। जबकि अन्य तीन कर्मचारियों को फतेहपुर लेवल वन सीएससी में इलाज के लिए भेजा गया है।
आपको बता दे, भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। विश्व में अमेरिका और ब्राजील के भारत कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.