उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में कई चीनी मिलों को शुरू किया गया है और विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी यह उपलब्धि को गिना रही है।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर चीनी मिल के मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की विगत 3 दशकों से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को पुनः चालू करवाने से यहां के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है।
विगत 3 दशकों से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया।
हमारी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को पुनः चालू करवाने से यहां के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
आपको बता दे, देश में उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर आता है और हर चुनाव में राजनैतिक पार्टियां गन्ना किसानों और चीनी उद्योग को लुभाने की कोशिश में जुटी रहती है क्यूंकि किसान यहाँ एक अहम् वोट बैंक माने जाते है।