मुंबई:जे.के.ग्रुप के सहसंस्थापक तथा युवा उद्यमी उप्पल शाह को आप की आवाज फ़ौंडेशन की ओर से एक शानदार समारोह में ‘महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।इस समारोह में गुरुजी कुमारन स्वामी, संगीतकार बप्पी लाहिरी, प्रेम चोपड़ा, हिमानी शिवपुरी समेत फ़िल्मी और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियाँ मौजूद थी। गुरुजी कुमारन स्वामी द्वारा उप्पल शाह को सम्मानित किया गया।
गुरुजी कुमारन स्वामी ने कहा की,श्री. युवा उद्यमी उप्पल शाह अपनी असाधारण उपलब्धियों के चलते युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गये है। इस समारोह में शबाब साबरी, विंदू दारा सिंह, प्रेम चोपड़ा, अंजन गोस्वामी, शिखा धारीवाल, सुनील पाल, अमित त्यागी, एकता जैन, गौरव बाफना को भी सम्मानित किया गया।