अमेरिकी करंसी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। गुरूवार को रुपया डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड स्तर ६९.०५ पर पहुंच गया था। लेकिन आज सुबह कारोबार की शुरुआत रुपये में मजबूती के साथ ६९.०१ पर हुई।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ६९.१२ पर पहुंच गया है। हालांकि कारोबार के दौरान धीरे-धीरे इसमें मजबूती देखने को मिल रही है।
गुरुवार को रुपये में कुल ४३ पैसे की गिरावट आई थी। कल रिकॉर्ड निचले स्तर ६९.१२ पर पहुंच गया था, जो कि रुपये के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी।
हालांकि अब इसमें सुधार आना शुरू हो गया है। अभी (11.00AM) रुपया मजबूत होकर १ डॉलर के मुकाबले ६८.८३ के स्तर पर पहुंच गया है।